Wednesday, January 22, 2025
HomeHimachal Newsभयानक हादसा : कंदरोडी में बाइक-ट्रक की टक्कर, 2 युवकों की मौत

भयानक हादसा : कंदरोडी में बाइक-ट्रक की टक्कर, 2 युवकों की मौत

Two youths died in a collision between a bike and a truck in village Kandrodi under police station Damtal. The truck driver also suffered injuries in this accident, who has been admitted to the hospital. According to the information, Tushar son Johal and Kuldeep Singh son Gulzar Singh, residents of Bai Attaria Tehsil Indora village of Panchayat Sheikhupur, were going towards Sheikhupur Chowk on a bike.

भयानक हादसा 2 युवकों की मौत

Police station Damtal के तहत गांव कंदरोड़ी में बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पंचायत शेखुपुर के गांव बाई अट्टारिया tehsil Indora निवासी तुषार पुत्र जोहल व कुलदीप सिंह पुत्र गुलजार सिंह बाइक पर सवार होकर शेखुपुर चौक की तरफ जा रहे थे।

स्कूलों में फिर Online हो सकती है पढ़ाई, अगले हफ्ते लिया जाएगा निर्णय

जैसे ही वे Kandrodi petrol pump के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे पोल्ट्री फार्म के ट्रक के साथ उनकी बाइक की टक्कर को गई। दुर्घटना के बाद गम्भीर अवस्था में दोनों युवकों को Pathankot hospital ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं DSP Noorpur Surinder Sharma ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।

फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, बढ़ रहे चौथी लहर के आसार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां हादसा हुआ वहां सेल उद्योग में बाहरी राज्यों से आने वाले बड़े-बड़े मल्टी एक्सल वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। वहीं सड़क किनारे पार्क वाहनों से बाइक सवार युवाओं को सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिस कारण दोनों युवक मौत का ग्रास बन गए। लोगों ने सेल उद्योग प्रबन्धन के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की है।

MLA Rita Dhiman ने दुर्घटना में युवाओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं सड़क किनारे खड़े किए जा रहे वाहनों पर प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments