Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में मानवता शर्मसार: अस्पताल के शौचालय में पानी के डब्बे में...

हिमाचल में मानवता शर्मसार: अस्पताल के शौचालय में पानी के डब्बे में मिला नवजात शिशु का शव

A shameful news has come out from Mandi district of Himachal Pradesh. Sensation spread after the body of a newborn baby was found in a water container in the toilet of the Zonal Hospital Mandi. As soon as the information was received, the police and administration team reached the spot. The matter is under investigation.

Zonal Hospital Mandi Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi district) से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जोनल अस्पताल (Zonal Hospital Mandi) के शौचालय में पानी के डब्बे में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Shalini Agnihotri) ने की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी गई है अभी मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

बता दें कि जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में पालना केंद्र भी है। जहां अनचाहे नवजात को छोड़ा जा सकता है और उसे निसंतान दंपती गोद ले सकते हैं। पालना केंद्र खुला होने के बावजूद किसी ने शौचालय में नवजात को डिब्बे में मौत के घाट उतारकर घिनौना काम किया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments