Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsशराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा :...

शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत

सोलन जिले के चायल क्षेत्र में एक कार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

SP Solan Gaurav Singh ने जानकारी दी कि युवराज व इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु चायल (Summerhill Resort Timberu Chail) में मौजूद थे तथा शराब का सेवन कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे इनकी शराब खत्म हो गई।

युवराज और इसका चाचा नील कमल शराब लेने के लिए जीप में चायल बाजार की तरफ निकल पड़े। पिकअप गाड़ी को नील कमल चला रहा था। जब ये होटल से करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

हादसे में दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चायल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने नील कमल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में युवराज के सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments