Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsघर नहीं लौटा युवक, तो परिजन ढूंढने निकले, पर रास्ते में मिली...

घर नहीं लौटा युवक, तो परिजन ढूंढने निकले, पर रास्ते में मिली 23 साल के सचिनकी लाश

Chaupal Nerwa Shimla News । उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग के गांव केलवी के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र रतिराम, गांव केलवी डाकघर मडा़वग उम्र करीब 23 वर्ष रात को बागीचे से वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।

अगले दिन सचिन अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रास्ते से काफी नीचे मृतावस्था में मिला। चौपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

थाना प्रभारी चौपाल शिव कुमार ने लाश मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि चौपाल थाना में मामला दर्ज कर इस मामले जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments