Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal News2 बहनों के इकलौते भाई की खड्ड में डूबने से मौत

2 बहनों के इकलौते भाई की खड्ड में डूबने से मौत

कांगड़ा जिला के के तहत हार जलाड़ी पंचायत में एक 24 वर्षीय युवक खड्ड में डूब गया। हारजलाड़ी के दो युवक साथ लगती बनेर खड्ड में नहाने गए थे। इनमें अभिनव नाम का युवक जैसे ही नहाने के लिए खड्ड में उतरा तो वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गए युवक ने सूचना गांव के लोगों को सूचित किया।

आपको बता दे की मौके पर पहुंचे हार जलाड़ी पंचायत के उपप्रधान बोधराज ने बताया कि जब उन्हें इस घटना का पता चला तो वह ग्रामीणों के साथ बनेर खड्ड पहुंचे। ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकाला और उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपप्रधान ने बताया कि मृतक युवक बहुत ही निर्धन परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता दिहाड़ीदार हैं।

युवक ITI की पढ़ाई पूरी कर अभी तक घर पर ही था। उसकी दो बहनें हैं। बीते सप्ताह भी बनेर खड्ड में गंगथ के एक युवक की नहाते हुए गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसी तरह पालमपुर में भी एक नौजवान युवक की हाल ही में न्यूगल में डूबने से मौत हुई है। Police station in-charge Kangra Sanjeev Kumar ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments