Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsयुवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से...

युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत

सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के पास श्री साईं अस्पताल के पास नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज ले गई.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम व्यक्ति साईं अस्पताल के समीप बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह सड़क से नीचे नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जिम्मी(31) पुत्र ज्ञानी निवासी बिलासपुर हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से कालाअंब सड़क मार्ग पर सलानी पुल से पहले स्थित पुल के साथ बनी झोपड़ी में रहता था।

मामले की सूचना कच्चा टैंक पुलिस को दी गई। पुलिस ने जिम्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ASP Somdutt Sharma ने मामले की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments