Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक

अति दर्दनाक : पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक

On Friday morning, a young man fell into a deep gorge about 150 feet due to slipping on the National Highway-05 near Rampur. Meanwhile, members of Press Club Rampur and Bushahr Volunteers along with Auto and Taxi Union who reached the spot, descended into the ditch and searched for the young man.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर रामपुर के निकट सफेद ढांक से श्ुाक्रवार सुबह एक युवक पैर फिसलने के कारण लुढ़क लगभग 150 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे ऑटो व टैक्सी यूनियन के साथ प्रेस क्लब रामपुर व बुशहर वालंटियर के सदस्य खाई में उतरे और युवक को खोजा।

व्यक्ति खाई में ही फंसा हुआ था। उसे काफी चोटें भी आई थीं। इसी बीच पुलिस और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा, जिन्होंने युवक को घायलावस्था में मुश्किल से खाई से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान संतोष निवासी गाँव शलोग तहसील निरमंड के रूप मैं हुई हैं। घायल युवक को खनेरी अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू करवा दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments