Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत

अति दर्दनाक : ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत

In Himachal Pradesh, the news of the death of a youth has come to light after coming under the truck. The matter has come up near the Himachal-Haryana border located at Paonta Sahib in Sirmaur district of the state. young man come under the truck in Sirmaur. According to the news received, on Sunday late evening, 27-year-old Shamshad Ali was going somewhere with his sister-in-law Jameela on a bike. Meanwhile, when they reached near Laldhang, two trucks were moving in front of them. While taking overtake from him, the car came from the front.

हिमाचल प्रदेश में ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित Himachal-Haryana border के समीप पेश आया है।

young man come under the truck in Sirmaur

मिली खबर के मुताबिक बीते कल रविवार देर शाम के समय 27 वर्षीय शमशाद अली बाइक पर सवार होकर अपनी भाभी जमीला को लेकर कहीं जा रहा था। इस बीच जब वे लालढांग के पास पहुंचे तो उनके आगे दो ट्रक चले हुए थे। उनसे ओवरटेक लेने के दौरान सामने से कार आ गई।

युवक का पूरी तरह से कुचल गया सिर
ऐसे में युवक ने बाइक को धीमा कर लिया। परंतु कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में शमशाद उछलकर सड़क पर गिर कर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस वजह से उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके पर से बहराल की ओर भाग निकला। इस हादसे में बाइक की पिछली सीट पर सवार शमशाद की भाभी को भी काफी चोटें पहुंची हैं।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। मामले की पष्टि डीएसपी पांवटा साहब ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments