Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुखद : घर से घास काटने निकली थी महिला, फिसलकर खाई...

अति दुखद : घर से घास काटने निकली थी महिला, फिसलकर खाई में गिरी ; दुखद मोत

A sad news is coming out of Hamirpur district of Himachal Pradesh. Where a woman who had gone to cut grass from the house slipped into the ditch and died. The accident is of Janddu, Gram Panchayat falling under Sujanpur sub-division.

Woman slipped into the ditch Sujanpur Hamirpur Himachal

Hamirpur (Shilpa Choudhary) : Himachal Pradesh के Hamirpur district से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहा घर से घास काटने गई एक महिला का पैर फिसलने से वह खाई में जा समाई और उसकी मौत हो गई। हादसा Sujanpur sub-division के तहत पड़ती ग्राम पंचायत जनदडू का है।

सिर में आई थी गंभीर चोट
मिली सुचना के अनुसार 44 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रणजीत सिंह आज सुबह करीब 11:00 बजे के करीब घास काटने के लिए घर से गोशाला कि ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में पैर फिसलने कि वजह से वह नीचे गिर गई। गिरने कि वजह से राजकुमारी के सिर में काफी गहरी चोट पहुंची।

यह भी जरूर पढ़े : हिमाचल : टीचर काऊंसलिंग को उमड़ा अभ्यर्थियों का सैलाब, बुलानी पड़ गयी पुलिस

इस पर महिला के परिजन उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। परतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस घटना कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला बनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर अगमी करवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी जरूर पढ़े : Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools.

इस मामले कि पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि अगर महिला के गिरने का पता जल्दी चल जाता तो शायद महिला को बचाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि महिला के सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हुई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments