Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : बाइक दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अति दर्दनाक हादसा : बाइक दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

इस लेख में हम एक बहुत ही हृदय विदारक दुर्घटना के बारे में बात करते हैं जिसमें जिला ऊना के अपर बसाल (Upper Basal of district Una) में सड़क पार कर रही एक महिला हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल से गंभीर टक्कर के बाद इस महिला की मौत हो गई. पीड़िता की पहचान ऊना के अपर बसाल के जुल्फी राम की पत्नी ज्ञानो देवी के रूप में हुई है।

ऊना जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.

अपर बसाल के रहने वाले नंदलाल ने बताया कि रविवार शाम को माता ज्ञानो देवी वापस घर को आ रही थी, इस बीच सड़क को पार करते समय बाबा रुद्रानंद गेट बसाल की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने सीधी टक्कर उसकी माता को मार दी। मौके पर गंभीर रूप से घायल ज्ञानो देवी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया
लेकिन वृद्ध महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

ASP Sanjeev Bhatia ने बताया कि पुलिस ने लोअर बसाल निवासी बाइक चालक रोहित के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments