Monday, October 21, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsहिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

The weather will change in Himachal from Wednesday. The Meteorological Department has forecast that there is a possibility of rain and snow in the medium and high mountain areas of the state on Wednesday and Thursday. Due to the activity of Western Disturbance in Himachal Pradesh, there is a forecast of change in weather from March 23. According to the Meteorological Department, on March 23 and 24, a yellow alert has been issued in the central and high mountainous parts of the state. The weather is likely to remain clear in the plain districts of Una, Bilaspur, Hamirpur and Kangra till March 26.

हिमाचल में बुधवार से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बुधवार और वीरवार को प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फ बारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 23 मार्च से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मार्च को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी व अंधड़ का यैलो अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भी 25 से मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 23 और 24 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments