Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsवार्ड मैंबर की गर्म पानी में गिरने से दर्दनाक मौत

वार्ड मैंबर की गर्म पानी में गिरने से दर्दनाक मौत

काँगड़ा जिला के विधानसभा जसवां प्रागपुर के तहत नारी पंचायत में वार्ड मैम्बर को लड़ाई में बीच-बचाव करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नारी में जुल्फी राम के घर में प्रोग्राम चला हुआ था व लोग खाना खाने आ रहे थे।

आपको बता दे की शाम करीब 4 बजे बातों-बातों में सूरजन सिंह (35) पुत्र जुल्फी राम की घर आए तिलक राज (73) से कहासुनी हो गई। इस दौरान वार्ड मैम्बर सुरिन्द्र सिंह (62) पुत्र अनंत राम ने बीच-बचाव किया। सूरजन सिंह व सुरिन्द्र सिंह में कहासुनी के बाद दोनों में झड़प होने में सुरिन्द्र सिंह पानी के खौलते पतीले में गिर गया। वहीं सूरजन के हाथ भी झुलस गए। सुरिन्द्र सिंह का काफी शरीर झुलस गया। उसे तुरंत अमृतसर मैडीकल कालेज ले गए जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मंगलवार को संसारपुर टैरस पुलिस (Sansarpur Terrace Police) चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा ने लोगों के बयान लिए। हैड कांस्टेबल सुनील डढवाल ने अमृतसर अस्पताल जाकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं फारैंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

पंचायत प्रधान संतोष रानी ने कहा कि नारी में प्रोग्राम के दौरान हादसे में वार्ड मैम्बर की जान गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। DSP Dehra Anil Kumar ने कहा कि अभी दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व जल्द आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments