Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदो सगे भाइयों का तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच...

दो सगे भाइयों का तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Two real brothers were brutally murdered in village Dahkulada under Thana Indora of Kangra district. The incident has created a sensation in the area. According to the information, in the early morning, Nirmal Prasad, the son of the head of Dahkulada, informed the police station Indora that two migrants living in their neighborhood had been murdered. DSP Nurpur Surindra Sharma reached the spot along with the team and took possession of the dead bodies and got involved in the investigation.

कांगड़ा जिले के थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने थाना इंदौरा को सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो प्रवासीयों का कत्ल हो गया है। डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा टीम सहित मोके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

मौके पर डॉ. विजय की अगुवाई में फोरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए। डीएसपी सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

यहां मजदूरी का काम करते थे। बीती रात सोते समय किसी तेजधार हथियार से दोनों का कत्ल कर दिया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (18) विनोद कुमार (21) पुत्र धनी राम, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। संदेह के आधार पर घनश्याम जोकि उनके साथ ही रहता है को गिरफ्तार कर पूछताछ जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments