Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsHimachal : पंचायत प्रधान पत्नी की कुर्सी पर बैठे पति का VIdeo...

Himachal : पंचायत प्रधान पत्नी की कुर्सी पर बैठे पति का VIdeo Viral, जांच करने आई टीम के साथ की शराब पार्टी

A video of Majhauli Panchayat of Nalagarh is going viral on social media. In this video, the husband of the female head is seen sitting on the chair of the head. At the same time, when the matter is being investigated, another video has come to the fore. In this video, the team investigating the case is seen having a liquor party with the accused. This video is becoming very viral on social media.

Majhauli Panchayat of Nalagarh का एक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला प्रधान का पति प्रधान की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रह है. वहीं अब जब इस मामले की जांच की जा रही है तो एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मामले की जांच कर रही टीम आरोपी के साथ शराब पार्टी (Alcohol Party) करती हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अति दर्दनाक : करवा चौथ के दिन उजड़ गया सुहाग, रास्ते में पड़ा मिला बंटू- थम चुकी थी सांसें

इस वीडियो को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि मझौली पंचायत प्रधान के पति नियमों को ताक पर रखकर प्रधान की सीट पर बैठ गए थे. उसके बाद जब इस बारे में वीडियो कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई तो जांच करने के लिए आई टीम ने आरोपी के साथ एक होटल में शराब पार्टी की. उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास वीडियो और फोटो दोनों मौजूद है. जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह जांच करने वाली ही टीम मामले को दबाने के लिए आरोपी के साथ शराब पार्टी करती हुई दिख रही है.

अति दर्दनाक : क्रेन का एंगल टूट कर गिरा मजदूर पर – मोत

शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस टीम को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था, वही आरोपी से मिलीभगत करके शराब पार्टी कर रही है. इस पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो के बाद BDO office, Nalagarh पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो चुके हैं.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments