Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsवर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस के एक कर्मचारी का वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर सोलन पुलिस ने संबंधित कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। मामले में अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि सोलन पुलिस के एक पुलिस कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वर्दी में शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो वैसे ही उन्होंने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है, साथ ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी है।

SP Solan Gaurav Singh ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस कर्मचारी सोलन यातायात पुलिस में तैनात था।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments