Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : सड़क किनारे खड़ी कारों से जा टकराया अनियंत्रित ट्रक,...

अति दर्दनाक : सड़क किनारे खड़ी कारों से जा टकराया अनियंत्रित ट्रक, महिला घायल

पठानकोट-चम्बा नेशनल हाइवे पर नैनीखड्ड में प्राकृति जल स्रोत पर एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कार सवार महिला घायल हो गई है। उसे सिर पर चोट आई है। अन्य सभी सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पंजाब का एक ट्रक चम्बा में सामान अनलोड़ करके वापिस पठानकोट की ओर जा रहा था। जब यह ट्रक नैनीखड्ड में स्थित प्राकृति जल स्रोत के निकट पहुंचा तो ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेयजल स्त्रोत के निकट सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराया।

टक्कर में दोनों कारों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं महिला भी घायल हुई है, जिसे मौके पर ही दूसरे वाहन की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बनीखेत ले जाया गया। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस को लोगों द्वारा घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल पूरी करने के बाद यातायात को बहाल किया। दोनों कार चालकों द्वारा उनका नुकसान होने के बावजूद भी यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाना चाहा। इसके चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments