Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsमहिला प्रधान और उपप्रधान में गाली गलौज के साथ हुई हाथापाई

महिला प्रधान और उपप्रधान में गाली गलौज के साथ हुई हाथापाई

Una panchayat pradhan woman and vice pradhan

हिमाचल के ऊना जिला में एक पंचायत महिला प्रधान और उपप्रधान के बीच जमकर गाली गलौज हुआ, जो बाद में हाथापाई में बदल गया।
In Una district of Himachal, there was a fierce abuse between a panchayat pradhan woman and the vice-pradhan, which later turned into a scuffle.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मामला जिला की ग्राम पंचायत देहलां की महिला प्रधान और उपप्रधान से जुड़ा है। मामले में महिला प्रधान ने उपप्रधान पर जातिसूचक शब्द व मारपीट (Beating) करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पंचायत के वार्ड पंच ने भी उप प्रधान द्वारा मारपीट की बात कही है।

जबकि दूसरी तरफ उप प्रधान ने महिला प्रधान के पति द्वारा मारपीट करने के आरोप लगाते हुए शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल कर्मचारियों को दिया जाएगा दिवाली बोनस

पुलिस को सौंपी शिकायत में ग्राम पंचायत देहलां के उपप्रधान (Up-Pradhan) राहुल मैनन ने बताया कि गत दिवस पंचायत घर में चताडा और लोअर देहलां के बीच किसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी।

CM जयराम ने कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणा : बढ़ेगी सैलरी

जिसमें प्रधान संतोष रानी के पति महेश कुमार पंचायती कार्रवाई में बाधा डाल रहा था। पंचायती कार्य में दखल देने से मना करने पर वह गाली गलौज पर उतर आया और हाथापाई करने लगा। इतना ही नहीं वार्ड पंच सुखविंद्र कौर का पति भी शराब के नशे में पंचायत घर पहुंचा और मारपीट करने लगा।

वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रधान संतोष रानी ने बताया कि पंचायत में दो पक्षों के मध्य समझौता को लेकर सुनवाई हो रही थी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments