Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal NewsSolan Newsदर्दनाक हादसा, ट्रक के खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत

दर्दनाक हादसा, ट्रक के खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत

Two youths were killed when a truck fell into a deep gorge on Jayanagar road in Arki area of ​​Solan district. According to the information received from the police, around one o'clock in the afternoon on Tuesday, a truck was going from Loharghat to Nahan with Biroja. During this, the truck fell into a deep gorge near Hudunala, about 3 km ahead of Jayanagar.

Solan जिला के अर्की क्षेत्र में जयनगर सड़क मार्ग पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दोपहर एक बजे एक ट्रक बिरोजा लेकर लोहारघाट से नाहन की ओर जा रहा था। इसी दौरान जयनगर से करीब 3 किलोमीटर आगे हुड्डूनाला के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे में ट्रक चालक यशपाल (26) गांव चेहलवाना डाकघर लोहारघाट व जीतराम (27) गांव मलोन डाकघर कोहु की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments