Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुखद : खाई में गिरने से हिमाचल के दो जवान शहीद

अति दुखद : खाई में गिरने से हिमाचल के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक Junior Commissioned Officer (JCO) सहित तीन जवानों की जान चली गई। सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि माछिल सेक्टर में दस जनवरी की शाम नियमित गश्त की जा रही थी। रास्ते में भारी बर्फबारी होने के कारण ट्रैक टूट गया था। अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे तीन जवान इसके चलते गहरी खाई में जा गिरे।

इसमें एक जेसीओ और दो जवान शामिल थे। घटना के बाद तुरंत बाद निकटतम चौकी के सैनिकों ने अन्य जवानों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रतिकूल मौसम और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बाद रेस्क्यू टीम को सुबह तीनों के पार्थिव शरीर बरामद हुए।

शहीदों की पहचान Havildar Amrik Singh (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, Tehsil Ghanari, District Una और Amit Sharma (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, Tehsil and District Hamirpur के तौर पर हुई है। Naib Subedar Purushottam Kumar (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला Jammu , Jammu and Kashmir भी इस हादसे में शहीद हुए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments