Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsतस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक...

तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

हिमाचल के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के रत्ती में दो निजी बसों और एक ट्रक (two private buses and a truck Balh of Himachal Mandi) में जोरदार टक्कर होने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी।

इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में घायलों को भर्ती कराया गया है।

जहां सभी का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी अमित यादव (ASP Mandi Amit Yadav) ने घटना की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत

दोनों निजी बसें सुंदरनगर से मंडी की तरफ (private buses were going from Sundernagar to Mandi) जा रही थी जबकि ट्रक कलखर की तरफ जा रहा था। रत्ती के पास तीनों वाहन अचानक टकरा गए। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में तीनों वाहनों का भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े गहरी खाई में गिरी HRTC बस ; दो लोगो की दर्दनाक मौत

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments