Tuesday, December 17, 2024
HomeStates NewsPunjab Newsदर्दनाक हादसा : कारों की आमने-सामने टक्कर ; महिला की मौत 2...

दर्दनाक हादसा : कारों की आमने-सामने टक्कर ; महिला की मौत 2 बच्चियों

दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव बरिंदपुर के पास शुक्रवार शाम 2 कारों (Two cars collided Barindpur Sultanpur Lodhi Road in Kapurthala) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चियों समेत 5 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जालंधर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव ढुडियावाल (Dhudiawal) के रहने वाले जसविंदर सिंह अपनी पत्नी उपकार कौर, 2 ब​च्चियों हरमीत कौर, प्रभलीन कौर, रिश्तेदार लखबीर कौर और गुरमुख सिंह के साथ कार में सवार होकर कपूरथला (Kapurthala) में दवा लेने के लिए आ रहे थे।

यह भी पढ़े : हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी; नदी-नाले उफान पर ऑरेंज अलर्ट

5 लोगों को डॉक्टरों ने किया रेफर

जब वह गांव ब​रिंदपुर ​स्थित पेट्रोल पंप (petrol pump at Rindpur village) के पास पहुंचे तो कपूरथला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इसमें जसविंदर (Jaswinder) समेत सभी 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल (civil hospital) में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े : स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप

जहां से गुरमुख सिंह को छोड़कर 5 लोगों को डॉक्टर सिद्धार्थ बिंद्रा ने नाजुक हालत के चलते जालंधर (Jalandhar) रेफर कर दिया। रास्ते में लखवीर कौर ने दम तोड़ दिया। जिसका शव कपूरथला सिविल अस्पताल (Kapurthala Civil Hospital) के शवगृह में रखवा दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments