Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsदो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति….

दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति….

Bilaspur News । बिलासपुर जिले के कोट कहलूर थाना के अंतर्गत भाखड़ा गांव (Bhakhra Village Bilaspur Himachal ) के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। चालक और एक अन्य व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भाग गये। शिकायत के परिणामस्वरूप, पुलिस ने मामला दर्ज करआगे की कार्रवाई की।

पुलिस को दिए बयान में गगनजोत सिंह निवासी गांव अड्डा झुगियां डाकघर दयालपुरा तहसील डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब (Tehsil Dera Bassi District Mohali Punjab) ने बताया कि वह अपने दो साथियों परमप्रीत सिंह गिल और सतविंद्र सिंह के साथ कार में सवार होकर श्री नयना देवी मंदिर (Shri Nayana Devi Temple) माथा टेकने गए थे। वापस आते समय जब भाखड़ा गांव के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

आपको बता दे की कार में चार व्यक्ति सवार थे। इनमें से चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। एक व्यक्ति को काफी चोटें आई, जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए नंगल अस्पताल (Nangal Hospital) ले गए। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments