Monday, October 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

बड़ा हादसा : दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

Three days ago, two bikes of youths returning home after watching a cultural program at the Paonta Sahib Holi fair collided. In this accident, a youth died on the spot, while a youth died in PGI Chandigarh late on Thursday night.

Two bikes accident Paonta Sahib

तीन दिन पहले पांवटा साहिब (Paonta Sahib) होली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद घर वापस लौट रहे युवकों की दो बाइकों (Bikes) में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई थी, जबकि एक युवक ने पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में गुरुवार देर रात को दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। इसके साथ ही दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना में मनीष शर्मा पुत्र सुभाष (20) निवासी कुन नैहरला की मंगलवार को मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अर्जुन पुत्र धर्म सिंह (17) निवासी गंगटोली तहसील शिलाई, निखिल पुत्र जगत सिंह निवासी शिलाई (Shilai) (18) व दीपक शर्मा पुत्र उमा दत्त ददाहु (20) साल गंभीर रूप से घायल हुए थे।

गुरुवार रात को 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव गगटोली तहसील शिलाई (Gagtoli Tehsil Shilai) की भी मौत हो गई है। इसके बाद क्षेत्र में माहौल गमगीन है। बता दें कि पांवटा साहिब होली मोहल्ला कि दूसरे सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने के बाद घर लौटते वक्त देर रात बद्रीपुर चौक से करीब 200 मीटर की दूरी पर भारत पेट्रोल पंप (Bharat Petrol Pump) के करीब यह हादसा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार होने के कारण दो बाइक बिल्कुल आमने-सामने से टकरा गई थी।

यह भी पढ़ें : स्कूल और कॉलेज के मेधावियों को इस दिन मिलेंगे लैपटॉप

हादसा इतना खतरनाक व जोरदार था कि मनीष शर्मा पुत्र सुभाष (20) निवासी कुन नैहरला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अर्जुन पुत्र धर्म सिंह शिलाई (17) निखिल पुत्र जगत सिंह निवासी शिलाई (18) व दीपक शर्मा पुत्र उमा दत्त ददाहु (20) साल गंभीर रूप से घायल हुए थे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments