Una News : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के कुनेरन गाँव के तुषार ठाकुर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर इस क्षेत्र का नाम रोशन किया। तुषार का बचपन से ही एक आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखा करते थे और इसे हकीकत बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।
आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड (passing out parade) के उपरांत तुषार ठाकुर सेना में शामिल हुए। इस मौके पर तुषार ठाकुर के पिता सतीश परमार, माता अनुराधा परमार व ताया सुखदेव सिंह परमार उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर 8 सिख रेजिमेंट (8 sikh regiment) में अपनी सेवाएं देंगे।
लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर के पिता सतीश परमार सेवानिवृत प्रिंसिपल है, जबकि माता अनुराधा परमार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में अध्यापिका है। तुषार के बड़े भाई दीपांश ठाकुर प्रतिष्ठित पैनासोनिक (Panasonic) कंपनी में बतौर इंजीनियर सेवारत है।
आपको बता दें कि तुषार की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल अम्बोटा (DAV School Ambota) में हुई, जबकि 9वीं से 12वीं की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से हासिल कर वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा पास की। राष्ट्रीय सैन्य अकादमी खडकवासला पुणे (Pune) में 3 साल का प्रशिक्षण हासिल किया। एक साल आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लिया। लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी व गुरुजनों को दिया है।
Recent Comments