Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक ट्रक-स्कूटी सड़क हादसे में 19 वर्षीय अक्षय की मौत

दर्दनाक ट्रक-स्कूटी सड़क हादसे में 19 वर्षीय अक्षय की मौत

इस लेख में हम एक बेहद दुखद घटना के बारे में बात करेंगे जहां कालाअंब-देहरादून हाईवे (Kala Amb-Dehradun Highway) पर शंभूवाला के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (tragic road accident near Shambhuwala ) में सराहां के एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोपाल का 19 वर्षीय बेटा अक्षय स्कूटी (HP16A-A1077) पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

बोहलियो के तीखे मोड़ पर स्कूटी ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई। घटनास्थल से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उधर, बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय मृतक युवक अक्षय माता-पिता का इकलौता बेटा था। अरसे से वो कोलर में जिम भी चला रहा था। शंभूवाला में ही रह रहा था।

यह भी पता चला है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर कई लोग तुरंत वहां आ गए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304 ए के तहत शिकायत दर्ज की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments