Wednesday, December 18, 2024
HomeUncategorizedदर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ली रिटायर्ड प्रिंसिपल की जान

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ली रिटायर्ड प्रिंसिपल की जान

A 75-year-old retired principal on a scooty died after being hit by a truck in Himachal Pradesh. The case is of Naihariyan of Amb Chowk in Una district of the state.

हिमाचल प्रदेश में ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार 75 वर्षीय सेवानिवृत प्रधानाचार्य की मौत हो गई। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित अंब चौक के नैहरियां का है।

Truck scooty Accident Amb Chowk Una Himachal

हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र बाबू राम निवासी राम नगर नकडोह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वे सेवानिवृत्त प्रिंसिपल होने के अलावा अपनी ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं।

ममता हुई शर्मसार, नाली में मिला 7 माह का भ्रूण

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को सुबह करीब साढे़ 11 बजे सुरजीत सिंह अपनी स्कूटी पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में अंब आए हुए थे। इस बीच नैहरियां रोड़ की ओर जाते हुए उनकी स्कूटी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइड मार दी। इसके चलते वे स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरे।।

इस हादसे में वे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते उन्हें ऊना रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments