Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़का ट्रक

अति दुखद हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़का ट्रक

ताज़ा खबर के अनुसार नैशनल हाइवे-07 कालाअम्ब-पांवटा साहिब पर जुड्डा का जोहड़ में स्थित नवोदय स्कूल (Judda Ka Johar Navodaya School Kala Amb-Paonta Sahib) से थोड़ी दूरी पर सेब से भरा एक ट्रक करीब 30 फुट नीचे खाई में लुढ़क गया। चालक ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर (HP63C-4557) शिमला के ठियोग का बताया जा रहा है, जिसे ठियोग के पाटीनल गांव निवासी चालक राजेश चला रहा था। मौके से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह हादसा बुधवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे उस समय सामने आया, जब देहरादून की तरफ जाते समय ट्रक का चालक सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा।

इसके बाद सेब से लदा यह ट्रक खाई में जा लुढ़का। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही सदर थाना नाहन से भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments