Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsपैरापिट को तोड़ता हुआ रिहायशी मकान पर गिरा ट्रक, बाल-बाल बची 10...

पैरापिट को तोड़ता हुआ रिहायशी मकान पर गिरा ट्रक, बाल-बाल बची 10 जिंदगियां

While backing to Panjpiri place, three kilometers from Swarghat on Chandigarh-Manali NH on Chandigarh-Manali NH, a truck full of ash went uncontrollably from the highway and hit the residential house breaking the parapit. The incident happened around 12.30 pm and it was raining heavily at that time. The truck driver is absconding from the spot.

स्वारघाट (Swarghat)। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट (Swarghat on Chandigarh-Manali NH) से तीन किलोमीटर दूर पंजपीरी स्थान (Panjpiri place) पर बैक करते समय राख से भरा एक ट्रक हाई-वे से अनियंत्रित होकर पैरापिट को तोड़ता हुआ रिहायशी मकान पर जा गिरा। यह घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है और उस समय तेज बारिश हो रही थी। ट्रक चालक मौके से फरार है।

यह मकान बच्चन सिंह गांव कुटैहला का है। हादसे के समय बच्चन सिंह के परिवार के करीब 10 सदस्य मकान में सोए हुए थे, जो कि बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और ट्रक को भी काफी नुक्सान हुआ है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments