Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : बाइक और ट्रक के एक्सीडेंट में 2 व्यक्तियों की...

दर्दनाक हादसा : बाइक और ट्रक के एक्सीडेंट में 2 व्यक्तियों की मौत

यह दर्दनाक हादसा (Truck bike accident Kandwal Nurpur Kangra) कांगड़ा जिले के नूरपुर पुलिस थाने के तहत कंडवाल में हुआ, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (PB-03-AAF 9927) कंडवाल से पठानकोट (Kandwal towards Pathankot) की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए नूरपुर अस्पताल (Nurpur Hospital) ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार (51) पुत्र जगदीश राज निवासी शाहपुर कंडी (पठानकोट) (Shahpur Kandi Pathankot) तथा भारती डोगरा (30) पत्नी सुखवीर सिंह निवासी धारीवाल (गुरदासपुर) (Dhariwal Gurdaspur) के रूप में हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक महिला ने एक मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट ली थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। डीएसपी विशाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments