परवाणु टीटीआर चौक (Parwanoo TTR Chowk) के समीप एक ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस थाना परवाणु (Police Station Parwanoo) में ट्रक मालिक प्रदीप कुमार निवासी मसेरड़ू डाकघर डिंडवी जिला हमीरपुर (Maserdu Post Office Dindvi District Hamirpur at Police Station Parwanoo) ने रविवार को दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि उसने ट्रक में मोहम्मद इसराईल निवासी गांव वहुआरा वजुरग डाकघर हरिहरपुर जिला दरभंगा बिहार (Post Office Hariharpur District Darbhanga Bihar) को चालक रखा था।
शनिवार को वे दोनों ट्रक में कोटखाई (Kotkhai in a truck) से सेब लोड कर मुम्बई के लिए चले थे। रविवार सुबह करीब 4.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर टीटीआर चौक से करीब एक किलोमीटर नीचे चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन पर चालक ने ट्रक को मोड़ पर डिवाइडर से टकरा दिया।
ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ शिमला जाने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक मोहम्मद इसराईल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसे दाहिने बाजू, टांग व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
यह हादसा चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। प्रदीप कुमार को ईएसआई अस्पताल परवाणु से प्राथमिक उपचार के उपरांत आगामी इलाज के लिए गवर्नमैंट काॅलेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ (Government College Sector 32 Chandigarh) के लिए रैफर किया गया है। थाना प्रभारी दया राम ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments