Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की...

दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत

हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Industrial Area Baddi Nalagarh National Highway Bhudd) पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर (truck Accident ) से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको यह भी बता दें कि मृतक की पहचान पंकज (19) पुत्र शिव कुमार निवासी जिला चंबा (District Chamba) के रूप में हुई है।

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार बात करें तो मोहिंद्र निवासी दरगवाहर ने बताया कि वह ड्यूटी करके वापिस घर आ रहा था। इस दौरान बद्दी से नालागढ़ ( Baddi to Nalagarh ) की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पंकज की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा युवक अखिल घायल हुआ है।

यह भी पढ़े : बाप ने बीमार बेटी को पीठ पर उठा 10 किमी पैदल चल पहुंचाया सड़क तक

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे की DSP Baddi Priyanka Gupta ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने औंकार सिंह के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments