Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल : 2 वाहनों पर गिरे पत्थर, बाल-बाल बचे सवार

हिमाचल : 2 वाहनों पर गिरे पत्थर, बाल-बाल बचे सवार

Chandigarh Manali National Highway पर इन दिनों सफर करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। फोरलेन निर्माण कार्य के चलते मंडी Mandi से लेकर झीड़ी के बीच हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। शुक्रवार सुबह औट के संदली मोड़ के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में 2 वाहन आ गए। गनीमत रही कि इस दौरान वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं मलबा गिरने के कारण नैशनल हाईवे करीब 3 घंटे बंद रहा, जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गईं जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

हिमाचल समाचार Click Here

हिमाचल आज के मुख्य समाचार | Himachal News 18 September 2021 | Today #Himachal news | HP Live News

दोपहर बाद हाईवे को बहाल किया गया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि पहाड़ों की सही तरीके से कटिंग न होने से मंडी से लेकर झीड़ी तक अक्सर पहाड़ी से मलबा गिरता रहता है। इस बारे डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी को काम दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments