Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : ट्रैकिंग करते पहाड़ी से गिरा 27 साल का युवक,...

दर्दनाक हादसा : ट्रैकिंग करते पहाड़ी से गिरा 27 साल का युवक, हुई मौत

पर्यटन नगरी मनाली की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग के लिए गए युवक की पहाड़ी से गिरने के चलते मौत हो गई है। पर्यटक की पहचान वासुदेव (27) पुत्र उपेंद्र गांव व तहसील काका दीपुर जिला बागपथ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक वर्तमान में दिल्ली के शालीमार की पुलिस कालोनी में फ्लैट नंबर 23 में रहता था तथा मनाली घूमने आया था।

दर्दनाक हादसा : खेतों में जा गिरी जीप प्राइवेट स्कूल के 6 विद्यार्थियों को आईं…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार को अकेला ही मनालसू घाटी की तैतीया पहाड़ी में ट्रैकिंग पर निकला तथा अपने दोस्तों के संपर्क में था। उसने रास्ता भटकने व मदद करने के लिए दोस्तों को मैसेज भी किया था।

शाम को युवक का अपने दोस्तों से संपर्क टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय रैस्क्यू टीम की मदद से अभियान चलाया। रविवार देर रात तक युवक की तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रैस्क्यू टीम ने रात को जंगल में ही डेरा डाल दिया। सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया और युवक का शव बरामद कर लिया। डी.एस.पी. मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि युवक का शव बरामद कर लिया है। मृतक के परिजन मनाली पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments