Awahdevi (Hamirpur) । हमीरपुर से अवाहदेवी निर्माणाधीन NH-03 पर कार्य में बरती जा रही लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वीरवार को NH पर सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 फीट नीचे खाई में जा गिरा।
दुर्घटना में ट्राला चालक को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संगरोह बाईपास के मुहाने पर पिछले कई दिनों से सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। पिछले माह स्थानीय लोगों ने एनएचआई के अधिकारियों से सड़क किनारे सुरक्षा दीवार लगाने के लिए अवगत करवाया था लेकिन कंपनी की कछुआ चाल से चल रहे निर्माण कार्य के चलते इस स्थान पर डंगा नहीं लगाया। इससे वीरवार को एक ट्राला स्किड होकर ढांक से करीब 70 फीट नीचे गिर गया।
एनएच 03 पर कछुआ गति से हो रहा कार्य वाहन चालकों के साथ लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों को बारिश के दौरान आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में पुलिस चौकी अवाहदेवी के प्रभारी दुर्गा दास ने कहा कि सड़क दुर्घटना को लेकर कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Recent Comments