Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में दर्दनाक हादसा : ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ;...

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ; दो की दर्दनाक मौत

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर (Truck accident Rampur-Shimla National Highway-5 Kumarsain ) एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार देर रात खेखर नामक स्थान पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बतया की ट्रक (PB11DA -9093) शिमला से रामपुर (Shimla towards Rampur) की तरफ जा रहा था कि खेखर के पास चालक ने नियंत्रण खोया और ट्रक कई फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया और ट्रक सवार दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला गया। इनमें ट्रक चालक मौके पर मृत मिला।

मृतक की पहचान जरनैल सिंह (46) पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के पटियाला जिला (Patiala district of Punjab) के मासिंगम गांव का रहने वाला था। दूसरे ट्रक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। कुमारसेन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments