Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsबेहद दुखद खबर : टैंक में डूबने से 5 साल के मासूम...

बेहद दुखद खबर : टैंक में डूबने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांच साल के मासूम बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार मामला बाग पशोग पंचायत के धरयार गांव का है। बच्चे के पिता-माता खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान बच्चा खेलते समय टैंक में गिर गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुन दादा ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला और सराहां अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रिहान पुत्र नीतीश कुमार पंचायत बाग पशोग गांव धरयार के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रशासन ने इस बच्चे के परिवार को 25,000 रुपये की आपातकालीन सहायता देने की घोषणा की है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments