Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsदेखते ही देखते ट्रैक्टर सड़क पर पलटा : 26 साल चालक की...

देखते ही देखते ट्रैक्टर सड़क पर पलटा : 26 साल चालक की मौत

चम्बा जिले के सलूणी में धारगला-बरोटी मार्ग पर ट्रैक्टर दुर्घटना (tractor accident Dhargala-Baroti road in Salooni Chamba) में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल (26) पुत्र चतरो राम निवासी गांव फगडोटू डाकघर सिंगाधार (village Fagdotu Post Office Singadhar) के रूप में हुई है। विशाल सोमवार सुबह ट्रैक्टर लेकर बरोटी मार्ग पर जा रहा था। बरोटी के पास पहुंचने पर अचानक उसका ट्रैक्टर पर से नियंत्रण बिगड़ गया।

देखते ही देखते ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि, उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट लगी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सलूणी (Salooni ) पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments