Tourists fight Kullu-Manali
देश-विदेश के सैलानी Kullu-Manali में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं। लेकिन Kullu की एक paragliding साइट में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने ऑपरेटर पर फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई है और social media पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जब बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटक फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने पर ऑपरेटर के साथ उलझ पड़े। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक पर्यटक लड़की ऑपरेटर को बात करने के लिए कह रही है।
इसके बाद एक पर्यटक कहता है कि पैराग्लाइडर की सीट फटी हुई है। लेकिन इसे आप लोगों ने चैक नहीं किया। पर्यटक पैसा वापस मांगने लगे। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि इस मारपीट का वहां पर खड़े शख्स ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पर्यटकों के साथ इस तरह की मारपीट को लेकर कई तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का अध्ययन किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन चल रही है।
Recent Comments