Swarghat News : खबर यह सामने आई है कि एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली के देहणी (Dehni on NH-205 Chandigarh-Manali) नामक स्थान पर टमाटर से लदी पिकअप जीप (tomato-laden pickup jeep) पलट गई। हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ परंतु जीप का अच्छा खासा नुक्सान हो गया। राजस्थान नंबर (Rajasthan number) की इस जीप के पलटने से गाड़ी में लदे टमाटर सड़क से नीचे जा गिरे।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में 5 साल की बच्ची की मौत
चालक ने जो जानकारी दी उसके अनुसार पहले जीप की छावट खुलकर नीचे गिर गई और आगे जाकर अचानक जीप की ब्रेक ने काम करना छोड़ दिया, जिससे यह हादसा पेश आया। इसके बाद अनियंत्रित हुई जीप फिल्मी स्टाइल में उछलकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। सड़क से नीचे जाकर जीप बिछाई गई पेयजल पाइपों के ऊपर जाकर गिरी, जिसे मौड़ा और देहणी गांवों की पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई।
यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत : कार को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मारी
गनीमत यह रही कि हादसे में जीप चालक बाल-बाल बच गया। यह जीप सुंदरनगर (Sundernagar) से टमाटर लोड करके गुरुग्राम सब्जी मंडी (Gurugram vegetable market) जा रही थी। बता दें कि आजकल मंडियों में टमाटर का क्रेट 1700 रुपए के करीब बिक रहा है।
Recent Comments