Thursday, November 21, 2024
HomeChamba Newsहादसा : रेत से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़का

हादसा : रेत से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़का

नकरोड़-चांजू मार्ग पर रेत से लदा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हालांकि पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

शनिवार देर रात टिप्पर का चालक वाहन नंबर (एचपी 47-ए 5786) में रेत लेकर नकरोड़ से चांजू की तरफ जा रहा था लेकिन जैसे ही लेसुईं जीरो प्वाइंट के पास पहुंचा तो टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया, जिससे चालक घायल हो गया।

घटना का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला तो उन्होंने घायल चालक को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया और उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा ले गए। यहां उसका उपचार चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।

A sand-laden tipper crashed on the Nakrod-Chanju road. The driver has been injured in the accident. Local people took him to the hospital for treatment, where he is undergoing treatment. However, a case has not been registered with the police.

Late Saturday night, the tipper’s driver was going from Nakrod to Chanju carrying sand in vehicle number (HP 47-A5786) but as soon as Lesui reached near zero point, the tipper suddenly uncontrollably rolled into the ditch, injuring the driver. .

As soon as the local people came to know about the incident, they took the injured driver out of the ditch to the road and took him to the Medical College Hospital Chamba for treatment. He is undergoing treatment here and his condition is said to be stable.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments