Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsटिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक...

टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत

ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा.

आपको बता दे की पुलिस को हादसे की सूचना वीरवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, साथ ही हादसे की सूचना परिजनों काे दी गई। मृतक की पहचान पिंटू (29) पुत्र ख्याल चंद गांव दागन डाकघर पोही तहसील आनी के रूप में हुई है।

SP Lahaul Spiti Mayank Chaudhary ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments