Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsटिपर-बाइक की टक्कर में 18 और 21 साल के 2 भाइयों की...

टिपर-बाइक की टक्कर में 18 और 21 साल के 2 भाइयों की मौत

सिरमौर न्यूज़ : सैनधार क्षेत्र की नहर सवार पंचायत मेंं वीरवार सुबह एक टिपर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गुज्जर समुदाय से संबंध रखते थे और चचेरे भाई थे।

रेणुका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं, पुलिस ने टिपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चलाना-महिपुर मार्ग पर ईंटों से भरा एक टिपर नहरस्वार की ओर जा रहा था। आंजी बनुना निवासी दो युवक अपनी बाइक पर सवार होकर महिपुर की ओर जा रहे थे। चोरटियों के पास बाइक और टिपर में टक्कर हो गई। आंजी बनुना के बाइक चालक 21 वर्षीय हसन और 18 वर्षीय फारुख की मौके पर मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ददाहू मोहन लाल भरमाईक ने मृतक युवकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार डढवाल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। टिपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments