Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsयहां सड़क से नीचे मिला व्यक्ति का शव, जेब से मिले पहचान...

यहां सड़क से नीचे मिला व्यक्ति का शव, जेब से मिले पहचान पत्र से हुई पहचान

शुक्रवार देर शाम पुलिस थाना स्वारघाट की सीमा के तहत धारकांशी स्थान पर एक व्यक्ति का शव सड़क से नीचे पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सड़क से नीचे मिला यह शव औंधे मुंह पड़ा था। शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। शव के पास से पुलिस को पानी की बोतल, नमकीन के कुछ पैकेट तथा सल्फास के खाली पैकेट भी पड़े मिले हैं। शव पूरी तरह नीला पड़ चुका था, वहीं व्यक्ति के मुहं से झाग भी निकल रही थी।

जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर शव की पहचान 49 वर्षीय विधि चंद पुत्र सरन दास गांव हुकल तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार विधि चंद घर से कई दिनों से गायब था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 जून को परिजनों द्वारा धर्मपुर थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि इस बाबत सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments