Thakurdwara Palampur news today : कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत ठाकुरद्वारा पुलिस व डमटाल थाना की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में एक युवक व महिला को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में नारकोटिक्स सैल व पुलिस थाना डमटाल की संयुक्त टीम ने छन्नी बेली गांव में एक घर में तलाशी के दौरान एक महिला को 22.22 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गई महिला की पहचान आशा देवी पत्नी रमन कुमार निवासी बेला ठाकरां तहसील फतेहपुर (Bela Thakran Tehsil Fatehpur) के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल ( Police station Dumtal ) में मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को राहत, सितंबर के वेतन में नकद मिलेगा एरियर
वहीं दूसरे मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर शर्मा, आरक्षी साहिल गुलेरिया, गृह रक्षक जालम सिंह व प्रवीण कुमार व नारकोटिक्स सैल नूरपुर से मुख्य आरक्षी विपन शर्मा व महिला आरक्षी लता देवी की संयुक्त टीम मिलवां एरिया में गश्त पर थी।
देर रात टीम जब धमोता गांव के पास पहुंची तो एक युवक पैदल आ रहा था, जिसने हाथ में एक थैली पकड़ी हुई थी। पुलिस की टीम को देख वह घबरा गया और थैली को फैंककर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
उसके द्वारा फैंकी गई थैली की जांच करने पर 24.62 ग्राम चिट्टा व एक डिजिटल तराजू पाया गया। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र कंस राज निवासी गांव धमोता मिलवां के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि एएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने की है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बता दें कि वीरवार को डीसी कांगड़ा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नशे के सौदागरों को पकड़ने की रणनीति बनाई थी।
Recent Comments