terrible accident Nerchowk of Mandi district
मंडी जिले के नेरचौक (Nerchowk of Mandi district) में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े तीन युवा प्रवासियों से टकरा गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया. नेरचौक बाजार में विनोद कुमार का बेटा शिवम शर्मा अपनी दुकान की छत पर था, तभी उसने डडौर की ओर से तेज रफ्तार कार आती देखी और सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल तथा 3 युवकों को टक्कर मार दी। बल्ह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कार सड़क के किनारे पलट गई, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां अभी भी अंदर थे। घटना के बाद घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान शोएब पुत्र मोहम्मद रइस निवासी सुभाष नगर, थाना नई मंडी, गांधी कालोनी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (Muzaffarnagar, Uttar Pradesh) व अरुण कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव व डाकघर मेरापुर, थाना जानसठ मुजफ्फरपुर (Merapur, police station Jansath Muzaffarpur) के रूप में हुई है। घायल इमरान पुत्र जमील मोहल्ला सरवट, थाना सिविल लाइन तहसील सदर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (Muzaffarnagar Uttar Pradesh) की हालत गंभीर है।
ये सभी प्रवासी युवक नेरचौक में पेंटर व टाइल-मार्बल का कार्य करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बाइक स्टार्ट कर जा ही रहे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बल्ह पुलिस ने कार चालक हितेश कुमार निवासी भंगरोटू को हिरासत में लिया और उसका मेडिकल करवाया है।
Recent Comments