Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रैवलर पहाड़ी...

अति दर्दनाक : मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रैवलर पहाड़ी के टकराई

दुखद खबर आपको बता दे की मंडी जिले के लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में मंगलवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी एक टैंपो ट्रैवलर की अचानक ब्रेक फेल हो गई, जिसके चलते गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई।
Let us tell you the sad news that on Tuesday afternoon in Golwan under Lad Bharol area of ​​Mandi district, the sudden brake of a tempo traveler full of devotees failed, due to which the vehicle hit the hill.

CM Jairam said – restoration of OPS is not possible at present

दुखद खबर आपको बता दे की इस हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सभी लोग जोगिंद्रनगर के मनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

जब गाड़ी करीब 1.30 बजे गोलवां के पास पहुंची तो ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते चालक ने गाड़ी सामने पहाड़ी से टकरा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में 7 लोगों सहित 2 बच्चे घायल हो गए।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को 108 एंबुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल (Civil Hospital Lad Bharol) पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायलों का उपचार किया।

हिमाचल प्रदेश में इस बार बच्‍चों को लैपटॉप की जगह मिलेंगे स्‍मार्ट फोन

घायलों की पहचान रानी देवी (36) निवासी पंजालतर, ओम प्रकाश (54) मनोह, जुलमा देवी (55) मनोह, आयुष (8) मनोह, निकी देवी (47) मोहनघाटी, चालक संदीप गुलरिया (42) छतर, रिंकू कुमार (37) मनोह, सुमित (15) पंजालतर, रीना देवी (35) मनोह के रूप में हुई है।

हादसे में ओमप्रकाश, रानी देवी, निक्की देवी, आयुष व जुलमा देवी को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर (Palampur) रैफर किया गया है।

वहीं मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग लडभड़ोल के कर्मचारियों ने घायलों की मदद की। लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments