Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsताजा खबर : शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप

ताजा खबर : शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप

नाहन के मोगीनंद प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर पांचवीं कक्षा के 10 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामला कालाअंब पुलिस तक पहुंच गया। मोगीनंद निवासी गुरुमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पांचवीं कक्षा में है । गुरुवार को उसके बेटे को स्कूल में शिक्षक अकरम ने जमकर पीटा। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये.

परिजनों का कहना है कि बेटे से ईंट गिर गई थी। इसके बाद ही शिक्षक द्वारा बच्चे को डांटने के साथ-साथ थप्पड़ मारे गए थे। पिता गुरमीत सिंह ने कहा कि वो बेटे के घर लौटते ही सीधे कालाअंब थाना पहुंच गए। इसके बाद बच्चे को मेडिकल के लिए नाहन भेजा गया। उन्होंने कहा कि वो करीब पांच घंटे से बच्चे के मेडिकल के लिए परेशान होते रहे। इसी बीच कालाअंब पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक मेडिकल की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने शिक्षक को भी तलब कर लिया था। इसी बीच स्कूल के एचटी से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बार-बार प्रयास करने पर फोन रिसीव नहीं किया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments