Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsमिट्टी से स्किड होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, कार ड्राइवर…..

मिट्टी से स्किड होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, कार ड्राइवर…..

ताज़ा खबर के अनुसार आपको बता दे की लडभड़ोल क्षेत्र की बगोडा-रोपड़ी-जोगिंद्रनगर सड़क पर तारापुर के पास चिकनी मिट्टी से स्किड होने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें भी आई हैं।

बता दें कि देर रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क में चिकनी मिट्टी होने से जब कार चालक निवासी पंचायत रोपड़ी-कलैहडु देर रात के समय अपने घर से जोगिंद्रनगर की ओर जा रहा था तो इस दौरान तारापुर के पास कार चिकनी मिट्टी पर स्किड हो गई और दीवार में जा टकराई। जहां कार मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

रोपड़ी-कलैहडु के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस रोड से चिकनी मिट्टी हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार चालक को हल्की छोटी आई हैं। कार चालक को स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस बार में लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि इस सड़क के बारे में कनिष्ठ अभियंता को निर्देश जारी किए गए हैं कि जहां-जहां इस रोड में मिट्टी है वह समय रहते हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments