young tracker died Manali News Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/young-tracker-died-manali-news-himachal/ Today Hindi news Thu, 09 May 2024 16:50:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png young tracker died Manali News Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/young-tracker-died-manali-news-himachal/ 32 32 टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/tipper-falls-into-ditch-manali-leh-road/ Thu, 09 May 2024 16:50:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4662 ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा. आपको बता दे की पुलिस को हादसे की […]

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा.

आपको बता दे की पुलिस को हादसे की सूचना वीरवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, साथ ही हादसे की सूचना परिजनों काे दी गई। मृतक की पहचान पिंटू (29) पुत्र ख्याल चंद गांव दागन डाकघर पोही तहसील आनी के रूप में हुई है।

SP Lahaul Spiti Mayank Chaudhary ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-the-tourist-city-of-manali/ Sat, 06 Apr 2024 17:37:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4498 ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के […]

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के रूप में हुई है जबकि रजत (28) पुत्र हरनाम सिंह निवासी भटौली तहसील देहरा जिला कांगड़ा (Tehsil Dehra district Kangra) घायल हुआ है।

जो जानकारी पुलिस से मिली है उसके अनुसार दोनों युवक मनाली से रांगड़ी (Manali towards Rangri) की ओर जा रहे थे कि वोल्वो बस स्टैंड के पास उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल हुए रजत ने बताया कि वह पेशे से किचन हैल्पर है और 2 महीनों से होटल हालैंडर कैम्प बाहणू पुल मनाली (Hotel Hollander Camp, Bahnu Bridge, Manali) में काम करता रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ रात 11 बजे मोटरसाइकिल (HP 66A-4970) में बैठकर मनाली घूमने आया था।

जब ये लोग मनाली से वापस जा रहे थे तो रांगड़ी के पास रात करीब साढ़े 12 बजे दीपक ने तेज रफ्तार के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वे दोनों बाइक के साथ ब्यास नदी के तट पर जा गिरे। इस दौरान तट पर पत्थरों के बीच टकराने से दोनों को चोटें आईं।

दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मनाली में शव गृह में रखा जिसे शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. https://www.unirajnews.com/major-accident-kullu-manali-himachal/ Sun, 22 Oct 2023 08:55:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3978 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। […]

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थीं। सभी पंजाब (Punjab) के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ लौट रहे थे।

आपको बता दे की हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) पहुंचाया। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है।

तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सौली खड्ड पुल बन चुका है एक्सीडेंटल स्पॉट

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 1 की मौत https://www.unirajnews.com/major-accident-in-itbp-camp-kullu-manali-himachal/ https://www.unirajnews.com/major-accident-in-itbp-camp-kullu-manali-himachal/#comments Sat, 08 Oct 2022 16:49:30 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2343 Major accident in ITBP camp Kullu Manali Himachal Kullu News Himachal : अति दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल के कुल्लू जिला में दो कारों की बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हों गया। यह हादसा कुल्लू मनाली रोड़ पर बबेली में […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 1 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Major accident in ITBP camp Kullu Manali Himachal

Kullu News Himachal : अति दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल के कुल्लू जिला में दो कारों की बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हों गया। यह हादसा कुल्लू मनाली रोड़ पर बबेली में आईटीबीपी कैंप के पास देर रात को हुआ।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

A horrible collision took place between two cars in Himachal Kullu district. One person died in this accident, while another was injured. The accident happened late at night near ITBP camp in Babeli on Kullu Manali road.

घायल व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत

ताज़ा मिली मिली जानकारी के अनुसार बीती आधी रात करीब डेढ़ बजे एक कार कुल्लू से मनाली की तरफ जा रही थी।

According to the latest information received, a car was going from Kullu towards Manali at around midnight last night.

इसी दौरान दूसरी कार जब आईटीबीपी कैंप के समीप पहुंची तो सामने से एक अन्य कार के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गईं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री की जनसभा में सांप निकलने से अफरा-तफरी

टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों कारो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल (regional hospital in Kullu) में पहुंचाया।

जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हादसे के कारणों की भी जांच की है। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि सेंट्रो कार और ग्रैंड आई 10 के बीच टक्कर हुई है।

गलती से कांग्रेस की सरकार बनी तो चल नहीं पाएगी : सीएम

सड़क हादसे में ग्रैंड आई 10 का चालक अरुण कुमार की मौत हो गई। मृतक जिला कुल्लू के ही रहने वाले थे। जबकि हादसे में सेंट्रो चालक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गयाए जो लाहुल स्पीति के रहने वाले हैं।

पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद आरोपी चालक अभिषेक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 1 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/major-accident-in-itbp-camp-kullu-manali-himachal/feed/ 1
दर्दनाक हादसा : घूमने आए थे पर्यटक, लौटते वक्त रोड रोलर से दे मारी कार https://www.unirajnews.com/accident-national-highway-21-chandigarh-manali/ Thu, 06 Oct 2022 18:50:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2329 Accident National Highway 21 Chandigarh Manali आपको बता दे की राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़ मनाली पर जड़ोल के हराबाग में रोड रोलर व कार की टक्कर होने से दो कार सवार पर्यटकों के घायल होने का मामला पेश आया है। Let us tell you that on National Highway 21 Chandigarh Manali, a case of […]

The post दर्दनाक हादसा : घूमने आए थे पर्यटक, लौटते वक्त रोड रोलर से दे मारी कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Accident National Highway 21 Chandigarh Manali

आपको बता दे की राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़ मनाली पर जड़ोल के हराबाग में रोड रोलर व कार की टक्कर होने से दो कार सवार पर्यटकों के घायल होने का मामला पेश आया है। Let us tell you that on National Highway 21 Chandigarh Manali, a case of injuries to two car occupants due to the collision between a road roller and a car at Jadol’s Harabagh has come to the fore.

महिला प्रधान और उपप्रधान में गाली गलौज के साथ हुई हाथापाई

हरियाणा के दोनों पर्यटक कुल्लू-मनाली घूमने के उपरांत वापस हरियाणा जा रहे थे कि जड़ोल के हराबाग में रोड रोलर से टक्कर हो गई। Both the tourists from Haryana were on their way back to Haryana after visiting Kullu-Manali when the road roller collided at Harabagh in Jadol.

Viral Video : छात्राओं का टीचर की कार धोती वीडियो हुआ Viral

बताया जा रहा है कि रोड रोलर सडक़ के कट से मुड़ रहा था और इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी इससे टकरा गई।

आपको बता दे की टक्कर के बाद कार व अंदर बैठे दोनों पर्यटक चंद्रकांत व कमला निवासी हरियाणा को चोटें आई, जिन्हें 108 आपात एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर पहुंचाया गया। Let us tell you that after the collision, both the tourists sitting inside the car, Chandrakant and Kamala resident of Haryana were injured, who were taken to Civil Hospital Sundernagar through 108 emergency ambulance.

एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

आपको बता दे की हादसे की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस मौके पर पहुंचते हुए मामले में छानबीन शुरू कर दी है। Let us tell you that as soon as the information about the accident was received, the Salapad police reached the spot and started investigation in the matter.

The post दर्दनाक हादसा : घूमने आए थे पर्यटक, लौटते वक्त रोड रोलर से दे मारी कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचलः 22 साल के युवा ट्रैकर की नाले में बहने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/young-tracker-died-manali-news-himachal/ Wed, 28 Sep 2022 18:53:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2270 Young tracker died Manali News Himachal Manali News Himachal . हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट गतिविधियों के दौरान मौतों का सिलसिला जारी है. आपको बता दे ताजा मामला सूबे के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मनाली का है. यहां पर एक युवा ट्रैकर की मौत हो गई है. Let us tell you that the latest case is of […]

The post हिमाचलः 22 साल के युवा ट्रैकर की नाले में बहने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Young tracker died Manali News Himachal

Manali News Himachal . हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट गतिविधियों के दौरान मौतों का सिलसिला जारी है.

आपको बता दे ताजा मामला सूबे के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मनाली का है. यहां पर एक युवा ट्रैकर की मौत हो गई है. Let us tell you that the latest case is of Manali, the famous tourist spot of the state. A young tracker has died here.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को यह हादसा पेश आय़ा था और मंगलवार को ट्रैकर का शव बरामद हुआ है. दरअसल, पर्यटन नगरी मनाली के छिका नाला में हरियाणा के युवा ट्रैकर की नाले में बह जाने से मौत हो गई. हरियाणा के 30 युवाओं का ट्रैकिंग दल मनाली आय़ा था. ताज़ा मिली

Bumper HPSSC vacancies Recruitment Hamirpur Himachal ( Click Here )

इस दौरान सोमवार को छिका नाला पार करते समय इनमें से एक ट्रैकर पानी के बहाव में बह गया. साथी ट्रैकरों ने इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई थी और मंगलवार को युवक का शव बरामद कर लिया था.

नाले में बहे ट्रैकर की पहचान आशीष शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा उम्र 22 साल निवासी सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है. The tracker flowing in the drain has been identified as Ashish Sharma son Dayaram Sharma age 22 years resident of Surajkund Faridabad Haryana.

Government and private schools holidays in October

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के यह 30 ट्रैकर मनाली से बाया जगतसुख और हामटा से छतडू की तरफ ट्रैकिंग करते हुए जा रहे थे. इस दौरान छिका नाला पर बनी पैदल पुलिया को पार करते समय ट्रैकर नाले में जा गिरा. According to the police, these 30 trekkers from Haryana were on their way from Manali to Baya Jagatsukh and from Hamta to Chhatdu. During this, the tracker fell into the drain while crossing the foot culvert on Chhika Nala.

सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद (Click Here)

तहसीलदार मनाली मित्रदेव ने बताया कि प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है. डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

The post हिमाचलः 22 साल के युवा ट्रैकर की नाले में बहने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>