woman dies in car accident Shimla Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/ Today Hindi news Tue, 23 Aug 2022 05:41:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png woman dies in car accident Shimla Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/ 32 32 गहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप जीप, युवक की मौत https://www.unirajnews.com/sirmour-and-shimla-national-highway-707/ Tue, 23 Aug 2022 05:35:05 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2093 राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर सिरमौर और शिमला जिले की सीमा पर मीनस (Minas on the border of Sirmour and Shimla National Highway-707) के समीप सेब से लदी एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी किनारे जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल […]

The post गहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप जीप, युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर सिरमौर और शिमला जिले की सीमा पर मीनस (Minas on the border of Sirmour and Shimla National Highway-707) के समीप सेब से लदी एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी किनारे जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब 2 बजे मीनस से गुम्मा-रोहाना (Minas to Gumma-Rohana) की तरफ जा रही एक पिकअप (यूके 16 सीए-2253) मीनस से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर टौंस नदी के किनारे पहुंच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही कुपवी पुलिस व स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलैंस की सहायता से शिलाई अस्पताल (Shillai Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए उसे हायर सैंटर रैफर किया गया है।

The post गहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप जीप, युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : पलटी बोलेरो कैंपर, 4 बच्चों समेत 6… https://www.unirajnews.com/bolero-accident-shimla-choupal-sub-division/ Thu, 21 Jul 2022 18:41:50 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1987 खबर आपको बता दें शिमला चौपाल उपमंडल (Shimla Choupal sub-division) के कुपवी थाना अंतर्गत टिक्कर क्षेत्र में एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त (accident) होने से छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसा वीरवार शाम चार बजे के करीब डिम्मी नामक स्थान पर […]

The post अति दर्दनाक : पलटी बोलेरो कैंपर, 4 बच्चों समेत 6… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खबर आपको बता दें शिमला चौपाल उपमंडल (Shimla Choupal sub-division) के कुपवी थाना अंतर्गत टिक्कर क्षेत्र में एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त (accident) होने से छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसा वीरवार शाम चार बजे के करीब डिम्मी नामक स्थान पर हुआ।

Breaking News : Recruitment of 4000 pre primary teachers in Himachal

पुलिस से ताजा मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर (HP08A-4247) में छह लोग सवार थे। डिम्मी में चालक ने नियंत्रण खोया और बोलेरो सड़क से फिसलकर लगभग 80 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुपवी (Civil Hospital Kupvi) लाया गया। इनमें पांच को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रैफर किया गया है। इनमें चालक 45 वर्षीय नारायण और लक्ष्मी देवी के अलावा बच्चे गौरव, आंचल, आयुश और रूही शामिल हैं। चारों बच्चों की आयु 8 से 15 वर्ष बताई गई है।

हिमाचल में नौकरी : 1000 पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला (CLICK HERE)

पुलिस के अनुसार आंचल के अलावा अन्य सभी को आईजीएमसी (IGMC) रैफर किया गया है। इनमें लक्ष्मी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी टिक्कर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

डीएसपी चौपाल शिमला राज कुमार (DSP Choupal Shimla Raj Kumar) ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

The post अति दर्दनाक : पलटी बोलेरो कैंपर, 4 बच्चों समेत 6… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-deem-kainchi-in-kotkhai-shimla/ Fri, 08 Jul 2022 04:11:54 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1922 Car accident Deem Kainchi in Kotkhai Shimla शिमला (Shimla) में शुक्रवार को कोटखाई तहसील (Kotkhai tehsil) क्षेत्र में डीम कैंची के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident happened) हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 6:30 […]

The post दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Car accident Deem Kainchi in Kotkhai Shimla

शिमला (Shimla) में शुक्रवार को कोटखाई तहसील (Kotkhai tehsil) क्षेत्र में डीम कैंची के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident happened) हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ।

डीम कैंची के पास एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में तीन लोग सवार थे। इसमें से कृष्ण कुमार (54 साल, गांव रैलधार कलबोग) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा और पत्नी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

The post दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/pickup-accident-in-shimla-himachal/ Tue, 31 May 2022 07:16:54 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1789 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं. देर रात की यह घटना है. शिमला पुलिस (Shimla Police) मामले की जांच कर रही […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं. देर रात की यह घटना है. शिमला पुलिस (Shimla Police) मामले की जांच कर रही है.

Pickup accident in Shimla Himachal Pradesh

शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि रामपुर के देवठी में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है और फिर गाड़ी नीचे गिरी है. हालांकि, अभी हादसे को लेकर पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. घटना में अंकुश, हरीश राक्षी और बल्लू जुआं के शव निकाले गए हैं. गहरी खाई होने की वजह से तलाशी में दिक्कत पेश आई है.

पुलिस के अनुसार, sub-division Rampur की sub-tehsil Taklech से करीब 2 किलोमीटर देवठी की ओर दो पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गाड़ियों में 4 लोगों के होने का अनुमान है. दुर्घटना करीब रात 11:45 बजे के करीब हुई है. एक गाड़ी देवठी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी. मोड पर दोनों के बीच में टक्कर हो गई और एक गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है. अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अंकुर, छट्टी करेरी, हरीश कुमार, अनुराक्षी, बल्लू, जुआ के हैं.

कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला शिक्षक को मारी गोली (Click Here)

अति दुखद : युवक का खून से लथपथ शव बरामद (Click Here)

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-at-rohru-in-shimla/ Thu, 05 May 2022 05:23:59 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1748 Himachal Pradesh के Shimla जिले के Rohru में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के साथ एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार […]

The post बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Pradesh के Shimla जिले के Rohru में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के साथ एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री(48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा(35) पुत्र स्वगीय कलम सिंह, आशीष(28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और कुलदीप (35)पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह गांव भोलाड़ जुब्बल के रूप में हुई है। मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।

हादसे के दौरान सभी गांव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, लाहौल-स्पीति जिले में थोलंग के पास तोजिंग नाला में एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

The post बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तूफान से टूटा पेड़ स्कूली बच्चों पर गिरा, 3 बच्चियां घायल https://www.unirajnews.com/school-children-in-shimla-kotkhai-himachal/ Sat, 30 Apr 2022 04:45:41 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1726 Himachal Pradesh के Shimla में तूफान के चलते 3 स्कूली बच्चों पर पेड़ गिर गया. पेड़ से ये तीन बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गई. तीनों के मुंह पर चोट लगी है. बच्चे जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तब यह घटना हुई. घायलों को शिक्षक ने अस्पताल पंहुचाया है […]

The post तूफान से टूटा पेड़ स्कूली बच्चों पर गिरा, 3 बच्चियां घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Pradesh के Shimla में तूफान के चलते 3 स्कूली बच्चों पर पेड़ गिर गया. पेड़ से ये तीन बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गई. तीनों के मुंह पर चोट लगी है. बच्चे जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तब यह घटना हुई. घायलों को शिक्षक ने अस्पताल पंहुचाया है और बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम की यह घटना है. Shimla district के Kotkhai के रावला-क्यार में तूफान चला. तूफान की वजह से चीड़ का पेड़ 3 स्कूली छात्राओं पर आ गिरा. यहां प्राइमरी स्कल के पास घटना पेश आई है. शिमला के Shimla DSP Kamal Verma ने घटना की पुष्टि और कहा कि Kotkhai Hospital में प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को घर भेजा गया है.

Shimla Police ने बताया कि शाम चार बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी. घटना में छह साल की आरुषि, गांव रावलाक्यार, रंजना (6) और सात साल की हिमानी घायल हुई हैं. तीनों पर पेड़ आ गिरा था. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि तूफान की वजह से यह पेड़ गिर गया और तीनों बच्चे घायल हो गए.

तीनों बच्चियों के मुंह पर चोट लगी है. वहीं एक बच्ची के बाजू में बड़ा कट लग है, जिसमें डॉक्टरों को टांके लगाने पड़े हैं. पेड़ गिरने से बच्चियां लहुलूहान हो गई थी.

The post तूफान से टूटा पेड़ स्कूली बच्चों पर गिरा, 3 बच्चियां घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
फंदे से लटका मिला 9 माह के बच्चे और मां का शव, क्षेत्र में सनसनी https://www.unirajnews.com/jubbal-kotkhai-in-himachal-pradesh-shimla/ Tue, 19 Apr 2022 04:37:45 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1668 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में जुब्बल-कोटखाई के तहत रतनाड़ी में नौ महीने के शिशु और मां का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के आने से पहले पति ने […]

The post फंदे से लटका मिला 9 माह के बच्चे और मां का शव, क्षेत्र में सनसनी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में जुब्बल-कोटखाई के तहत रतनाड़ी में नौ महीने के शिशु और मां का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के आने से पहले पति ने दोनों के शवों को नीचे उतार दिया था। दोनों की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम और फोरेसिंग रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार की बताई जा रही है, जब रतनाड़ी गांव में मजदूरी करने वाला सागर दिहाड़ी लगाने के लिए गया था। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह वापिस पहुंचा तो नौ महीने का बच्चा और मां फंदे से लटके हुए थे। यह देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसने इस बारे में बगीचे के मालिक को सूचित किया और फंदे से दोनों को नीचे उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कोटखाई से टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक महिला की पहचान कमला और नवजात का नाम रोशन था।

The post फंदे से लटका मिला 9 माह के बच्चे और मां का शव, क्षेत्र में सनसनी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : कार के खाई में गिरने से एक की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-kumarsain-shimla-himachal/ Fri, 08 Apr 2022 05:09:48 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1611 Car Accident Kumarsain Shimla Himachal पुलिस थाना कुमारसैन (police station Kumarsain) के अंतर्गत कांगल में बुधवार देर शाम एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम कांगल के निकट थानूनाला में […]

The post बड़ा हादसा : कार के खाई में गिरने से एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Car Accident Kumarsain Shimla Himachal

पुलिस थाना कुमारसैन (police station Kumarsain) के अंतर्गत कांगल में बुधवार देर शाम एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम कांगल के निकट थानूनाला में एक कार (एचपी 06ए-3041) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती

कांगल पंचायत की प्रधान कृतिका नेगी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद कुमारसैन पुलिस थाना से एएसआई मनमोहन कालिया व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में 51 वर्षीय नरेश वर्मा पुत्र तुलाराम गांव दासवीधार, डाकघर कांगल, तहसील कुमारसैन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भावना (38) व उसका पुत्र लुभांश (15) दुर्घटना में घायल हो गए।

HRTC की 40 फीसदी बसें खराब, जनता की जान जोखिम में डाल रहा निगम

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का सिविल अस्पताल कुमारसैन में वीरवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया है जबकि 2 घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और BJP विधायक की महिला से WhatsApp चैट वायरल, FIR

The post बड़ा हादसा : कार के खाई में गिरने से एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/ https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/#comments Tue, 15 Mar 2022 03:42:05 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1544 राजधानी Shimla के दिव्या नगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों को आई.जी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार (हटकोट) के रूप में हुई है, जबकि मृतका […]

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजधानी Shimla के दिव्या नगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों को आई.जी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार (हटकोट) के रूप में हुई है, जबकि मृतका का पति और चालक विरेंद्र कुमार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : सुजानपुर में कॉलेज जा रही युवती का दिनदहाड़े 3 युवकों ने किया अपहरण (Video)

बताया जा रहा है कि कार (नंबर एच.पी. 11 सी 0116) शिमला से कुनिहार की तरफ जा रही थी। राजेंद्र धीमान अपनी पत्नी आशा देवी के साथ कसुम्पटी शिमला से अपनी बेटी समृद्धि से मिलकर घर वापस आ रहा था तभी दिव्या नगर (जाठीयादेवी) के समीप चालक ने गाड़़ी से नियंत्रण खो दिया और कार पहाड़ी से जा टकराई।

हादसा होते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचते ही छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का शिकार हुई महिला के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। मामले की जांच जारी है।

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/feed/ 1